प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जो दुर्घटना हुई उससे सभी परिचित है कुछ लोग गिद्ध की भांति इस दुर्घटना पर गंदी राजनीति कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जोइस दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की मृत्यु पर ख़ुशी मना रहे हैं... ऐसे लोगों को पहचानना जरूरी है इस वीडियो में आप भी देखें आखिर कौन और किस मानसिकता के हैं वह लोग (हैवान)
इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक खास समुदाय के लोग तो है ही साथ ही वह लोग भी हैं जिन्हें गंदी और घटिया राजनीति ("जय भीम जय मीम", "मुस्लिम - यादव समीकरण") ने सनातन की जड़ों से दूर कर मानसिक रूप से खोखला कर दिया है। जो लोग कुंभ में भगदड़ के शिकार हुए उनका तो शरीर मरा है और वो मोक्ष को प्राप्त हुए हैं, लेकिन उनकी मृत्यु पर हंसने वाले इन दुर्बुद्धियों की तो आत्मा मर चुकी है प्रभु इनकी मरी हुई आत्मा को नर्क में जगह दे।