प्रयागराज में अखिल भारतीय दंडी स्वामी समाज और अखिल भारतीय सनातन धर्म संसद की ओर से 24 जनवरी को सनातन रत्न सम्मान दिया जाएगा।ये सम्मान उन लोगों को दिया जाएगा जिन लोगों ने कला, संस्कृति, परोपकार, हिंदुत्व दर्शन, पर्यावरण, हरित क्रांति समेत अलग-अलग विषयों में अलग काम किया है।
यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी को भी दिया जाएगा। वैसे इस खबर से बहुत से लोगों को भयानक मिर्ची लगेगी और जैसा कि हम सभी समझते हैं वो इस सम्मान पर इसे देने वालों पर ही उंगली उठाएंगे। लेकिन जिन्हें ये सम्मान और इसको देने वाले तथा लेने वालों पर विश्वास है वो उन जलकूकड़ों को नजर अंदाज कर खुश रहें