राष्ट्रवादी सनातनी चंदन शर्मा के ट्वीट के अनुशार सैंकड़ों राष्ट्रवादी हिंदुओं के हत्या की साज़िश की जा रही है जिसका खुलासा @vijaygajera भाई के पोस्ट के माध्यम से पता चला। इसमें कैबिनेट मिनिस्टर से लेकर विधायक, सांसद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, साधु संत और हिंदुत्व के लिए बोलने वाले हिंदुओं का नाम सम्मिलित किया गया है, इनसारे नाम का लिस्ट बनाकर एक वेबसाइट पर डाला गया था
मामला अत्यंत ही गंभीर हैं की आज हिंदुत्व के लिए, राष्ट्र के लिए, गौमाता के लिए, सत्य के लिए आवाज उठाने वालों की लिस्ट बनेंजा रही है और ये किसी क्यों बनाई जा रही है वो तो कोई भी समझ सकता है। ये है शान्तिप्रियता? ऐसे फैलाई जाएगी विश्व में शांति.? प्रशासन को गंभीरता से इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और सभी सनातनियों को एकजुट होकर अपने धर्म योद्धाओं के साथ खड़ा होना चाहिए