आपको क्या लगता है महाकुंभ जैसे पवित्र स्थल पर कारसेवकों पर गोली चलाने वाले की मूर्ति स्थापित कर उसे भगवान बताने पर कैसी प्रतिक्रिया होनी चाहिए? क्या आप महंत राजूदास जी के साथ हैं या आप भी उनपर कार्यवाही चाहते हैं? आखिर जरूरत क्या थी इस मूर्ति को महाकुंभ में? क्या ये कोई संत या महात्मा हैं..?
महंत राजूदास जी ने ऐसा क्या कर दिया कि लोग उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहते हैं??? क्या आप राजूदास जी के साथ हैं..?
January 22, 2025
0
अयोध्या, हनुमानगढ़ी के महान राजूदास जी ने महाकुंभ में लगी एक मूर्ति, एक ऐसे व्यक्ति की मूर्ति जिसने निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी , जिसके काल में कारसेवकों के साथ बर्बरता हुई थी उसकी मूर्ति लगाई गई और कुछ लोग उसे भगवान का दर्जा देने लगे। अब ऐसे व्यक्ति के लिए शायद राजूदास जी ने कुछ बोल दिया जिसके बाद कुछ लोग राजूदास जी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो कुछ उनके विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर रहे है और उनपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं