अमेरिकी संसद में सनातन धर्म की झलक देखने को मिली है।वहां भारतीय अमेरिकी सांसदों ने भगवत गीता की शपथ ली है।इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक भी पढ़ा है। अमेरिकी संसद में पहली बार 2013 में तुलसी गबार्ड ने भगवत गीता की शपथ ली थी।
भारत में भले ही धर्मद्रोही लुच्चों द्वारा मनुस्मृति जलाई जा रही हो, सनातन धर्म को खत्म करने की बात की जा रही हो, हिंदू ग्रंथो को अपमानित किया जा रहा हो उन्हें फाड़ा जा रहा हो, लेकिन विदेशों में सनातन धर्म को समझने वाले लोग इसका खुलकर सम्मान कर रहे हैं, क्योंकि सनातन ही सत्य है , शाश्वत है...कुछ दुष्टों के चाहने से इसका नाश संभव नहीं...