दिल्ली चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें वो दिल्ली पुलिस के SHO से बहस करता हुआ नजर आ रहा है।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है, जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था।इसपर वो भड़क उठा और अपने पिता यानी अमानतुल्लाह को कॉल लगा दी। अब भाई एक तो AAP दा के विधायक के बेटे ऊपर से खास का ठप्प भी लगा है... पुलिस , संविधान, कानून का वाकई ख़ूब सम्मान करते हैं ये...