मनुस्मृति के विरुद्ध अब जो आवाज लगातार उठ रही है वो कोई साधारण घटना नहीं है अपितु ध्यान से समझेंगे तो ये एक पूरा सोचा समझा खेल है... एक हिंदू विरोधी खेल। खुलेआम लोकतंत्र के मंदिर में राहुल गांधी मनुस्मृति को लेकर गलत टिप्पणी करता है लेकिन दुर्भाग्य की कोई हिंदू नेता उसे रोक नहीं पाता...? भारतीयों के प्राचीन धर्मशास्त्र पर विदेशी मां का 50+ का युवा बेटा जहर उगल रहा है...
क्या ये यही शब्दावली इसाईयों और मुस्लिमों के लिए प्रयोग कर सकता है...?🤬भारत में ही रहकर, भारतीय प्राचीन धर्मशास्त्रों पर ही ये लोग खुलेआम जहर उगलते हैं और इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही भी नहीं होती, क्योंकि हिंदू और हिंदू संगठन इनका सही विरोध तक नहीं कर पाते ..👿 जो हिंदू इस कांग्रेस कोवोट करते हैं, वह विचार जरूर करें कि वो सही कर रहे हैं या पाप
देशभर में इसपर इतनी FIR होनी चाहिए की इसके परनाना कि पुस्तें तौबा करें...अगर जरा भी स्वाभिमान बचा है तो ऐसा सबक सिखाओ कि मिशाल बनें ऐसे अधर्मीयों के लिए...😠👿🤬