ऐतिहासिक गुवाहाटी HC के फैसले के बाद 25000 बांग्लादेशी घुसपैठियों को निर्वासन का सामना करना पड़ेगा गुवाहाटी हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला !!इन घुसपैठियों ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय(FRRO) के समक्ष पंजीकरण नहीं कराया।
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने अब 25,000 बांग्लादेशी घुसपैठियों के संभावित निर्वासन का रास्ता साफ कर दिया है।जब मामला धर्म और समाज का हो तो अदालतें फैसला लेती हैं और सरकार उसे लागू करती है। संघर्षों से निपटने और दीर्घकालिक मुद्दों को सुलझाने का मोदी तरीका।