विवाह के पवित्र कार्य को आजकल कुछ लोगों ने मजाक बना दिया है, ऐसे पवित्र अवसर पर परंपराओं का खिलवाड़ करना नशा करना तो अब आम बात हो गई है लेकिन इस घटिया हरकत पर जो प्रतिक्रिया बेंगलुरु में हो रही एक शादी में सामने आई वो स्वागत योग्य है। अपने धर्म संस्कारों का सम्मान सबको करना चाहिए और अपने रिवाजों को उनके मूल स्वरूप में संजोने का प्रयास भी करना चाहिए👇वीडियो
बेंगलुरु में बारात को बेरंग लौटना पड़ा, कारण: दुल्हे एंव दोस्तों का शराब पीकर मनमानी करना, आरती की थाली फिल्मी तरीके उछालना, दूल्हे एंव दोस्तों को जो नशे में धूत थे, बड़े बाप की औलाद होने का गुरुर-घमंड, सब एक झटके में चकनाचूर हो गया, बारात को बिन फेरे लौटना पड़ा, लड़की की मांँ सामने आई, अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे अपनी बेटी के भविष्य का क्या होगा, बेटी की मांँ ने बारातियों को नम्र निवेदन किया.... और बारात को बेरंग विदा किया............
सारांश: शादी विवाह को मजाक ना समझें, कम से कम अपने संस्कारों की इज्जत करें, विनय और नम्रता का परिचय दें, एंव सामने वालों को कमजोर समझने की गलती तो हरगिज ही ना करें.... वरना परिणाम आपके सामने...........!!✍️