भारत के कथित सबसे शिक्षित राष्ट्र केरल से ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जो सुनकर एक आम आदमी सन्न रह जाए। एक एथलीट जो मात्र 18 वर्ष की है और दलित है जिसके साथ दरिंदों ने हैवानियत की एक भी 3 वर्षों में 60 लोगों ने लेकिन इस मामले पर ना तो कोई दलितों का मसीहा आगे आया न, राहुल, प्रियंका ने कुछ बोला और न ही माननीय को ये सुनकर बुरा लगा।
एक अंतरराष्ट्रीय नाबालिक दलित खिलाड़ी बच्ची का पहले उसके कोच ने बलात्कार किया फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया फिर वीडियो सर्कुलेट होकर जिसके जिसके पास उस बच्ची का वीडियो गया सब ने उसे ब्लैकमेल करके बलात्कार किया। इस घृणित घटना पर राहुल गांधी चुप हैं, केरल से सांसद प्रियंका वाड्रा चुप हैं,दलित नेता बनने वाला चंद्रशेखर रावण चुप है, मायावती जी चुप हैं उदित राज चुप है ! सब के सब चुप हैं ! आप कल्पना करिए अगर यह घटना किसी बीजेपी शासित राज्य की होती तो अब तक कितना हंगामा मच गया होता !
जो राज्य सरकार ऐसी कुरीतियों होने के बाद भी मौन (चुप) रहती हैं उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए और वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए !अब नहीं तो और कब ?
सभी बलात्कारियों के खिलाफ F.I.R. दर्ज करा सजा होनी चाहिए।
ReplyDelete