हाल ही में एक मामला सामने आया जहां एक लफंगा अपनी थार की छत पर मिट्टी डालकर उसे स्पीड से हाईवे पर चलता है जिससे मिट्टी का गुब्बार बन जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई, अंततः पुलिस ने इसके मालिक पर 24000 का चालान काट दिया। गाड़ी के पीछे ठाकुर लिखा हुआ है इसलिए गाड़ी की फोटो तो जमकर वायरस की जा रही है लेकिन गाड़ी के मालिक का नाम लोग छुपा ले रहे... पता है क्यों..?
गाड़ी के मालिक का नाम है याकूब मालिक और यही कारण है कि इस व्यक्ति का नाम छुपाया जा रहा है तथा गाड़ी की फोटो के पीछे लगे ठाकुर को देखकर उसे वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जिस व्यक्ति ने पीछे लगकर इस गाड़ी के मालिक पर चालान करवाया "जैकी यादव" वास्तव में वह भी नहीं जानता था कि इस गाड़ी का मालिक याकूब मलिक वरना वह शायद ऐसा नहीं करता लेकिन बेचारा गाड़ी के पीछे ठाकुर देखकर गुस्से मेंआ गया और याकूब मालिक का चलन कटवा दिया 😄😄