वर्तमान में जहां चारों तरफ हर माल , होटल अपनी गुलाम मानसिकता का परिचय देते हुए क्रिसमस के रंग में रंगे है या ये कहें जोकर बनकर खिलखिला रहे हैं वहां 1 मॉल ऐसा भी जो तुलसी पूजन दिवस मना रहा है जो भारतीय संस्कृति को सम्मान दे रहा है। V3S मॉल जो निर्माण विहार दिल्ली में है वहां जोकरों वाली सजावट नहीं की गई अपितु तुलसी पूजन दिवस की शुभकामना की सजावट दिखाई दी
ये अपने आप में एक अच्छी पहल है, एक खुश करने वाली फोटो है, वैसे हो सकता है और भी अनेकों मॉल/ होटल हों जो आज तुलसी पूजन दिवस मना रहे हैं। यदि आप ऐसी किसी मॉल, होटल आदि आज देखते हैं तो उसकी फोटो खींच कमेंट में हमें जरूर भेजें और @officialteamps को टैग कर तुलसी पूजन दिवस इस की वार्ड के साथ वो फोटो ट्वीट करें ।