म्यांमार को सिर्फ आलू भेजे हैं मोदी जी ने म्यांमार ने बांग्लादेश में आग लगा दी है कई गांव में कब्जा कर लिया पूरे के पूरे गांव खत्म कर आगे जा रहे हैं ओर बांग्लादेश आर्मी भी पीछे हो गई है। अब तुम सोचो ये आदमी बिना कुछ बोले क्या क्या कर रहा है जिस दिन बोला तो क्या होगा।
राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा बांग्लादेश एक और संकट से घिरता जा रहा है. अब बांग्लादेश की सीमाएं भी खतरे में आ गई है. शेख हसीना के पतन के बाद बांग्लादेश-म्यांमार बॉर्डर पर तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार सें संबंध रखने वाले उग्रवादी अराकान आर्मी (AA) ने बांग्लादेश के टेकनाफ क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर अपना कब्जा कर लिया है.