चमचई की हद है 13 साल की गुलामी और सीने पर अखिलेश नाम का गोदना गोदाने के बाद भी पिछवाड़े लात मारकर पार्टी से निकाला यादव समाज कुछ समझेगा। इनसे मिलिए ये हैं 13 वर्ष तक समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी के सच्चे सिपाही रहे, मुरादाबाद निवासी #विशम्भर_यादव जी और इन्होंने अपने सीने तक पर अखिलेश जी का नाम परमानेंट गुदवाया था। जो फोटो में दिखाई भी दे रहा है।पर इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
और इनका गुनाह ये था कि इन्होंने हिन्दू होने के नाते #शान्तीदूत की सच्चाई फेसबुक पर उजागर कर दी बस फिर क्या था...अखिलेश जी का #शान्तीदूत_प्रेम जाग गया और एक अपने ही हिन्दू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मेरा तात्पर्य ये है कि मेरे _भाइयों राजनीति में आप सिर्फ सपा का वोटबैंक हो और कुछ नहीं।मोमिन आपसे कहीं आगे हैं सपा में। जागो और जातिवाद से ऊपर इन भाई की तरह हिंदुत्व का साथ दो
जय श्री राम- जय श्री कृष्ण 🚩