क्या आप इस पुलिस इंस्पेक्टर के साथ हैं ?आपका नाम राजीव शर्मा है। आप मुज़फ्फरनगर के ककरौली थाना इंचार्ज हैं ,मुज़फ्फरनगर पुलिस को दोपहर में सूचना मिली कि मुस्लिम बाहुल्य ककरौली कस्बे में दो पक्ष आपस में उलझ गए हैं, और विवाद लगातार बढ़ रहा है
इंस्पेक्टर साहब मय फ़ोर्स तुरंत मौके पर पंहुचे, तो देखा लाठी डंडो हथियारों से लैश अपराधी तांडव कर रहे हैं, पुलिस को देखते ही उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया लेकिन। अतिरिक्त पुलिसबल देखकर भीड़ इधर उधर भागने लगी और सारे मर्द घरों के अंदर छुप गए, फिर मुस्लिम औरतें हाथों में ईंट पत्थर लेकर घरों से बाहर निकली और पुलिस पर हमला बोल दिया
मै तारीफ करूँगा इंस्पेक्टर राजीव शर्मा की जिन्होंने संयम दिखाते हुए सिर्फ पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की लेकिन वावजूद इसके महिलाएं उग्र हो रहीं थी पर SHO साहब ने आपा नहीं खोया वरना निश्चित कई बच्चे आपा विहीन हो जाते...
अखिलेश यादव, चंद्र शेखर रावण सहित कई मुस्लिम परस्त नेताओं ने इस घटना की वीडियो को काट छाट के सोसल मीडिया पे ऐसे डाला कि SHO किसी को Vote डालने से रोक रहे हैं
देखिये मुझे ज़्यादा तो नहीं पता लेकिन मुस्लिम समाज को मै आस्वस्त करता हूँ कि एक भी अपराधी बचेगा नहीं जो इन नेताओं के चक़्कर में समाज में विघटन और स्थायित्व पैदा करने की कोशिश कर रहा था ||
जय हिन्द जय श्री राम