ऐसी पहल महिलाओं को स्वयं ही करवानी होगी। यदि समस्त मातृशक्ति इस गम्भीर विषय पर एकमत हो कर विचार करें तो निश्चित ही पूरे भारत में यह बदलाव हो सकता है। एक प्रकार से देखा जाय तो ये महिला सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है लेकिन ये कदम केवल up तक ही सीमित रहे ये ठीक नहीं।
महिलाओं के प्रति जिस प्रकार अपराध बढ़ते जा रहे हैं,उन्हें देखते हुए प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए भले ही कुछ धूर्त लोग विरोध में ही क्यों न खड़े हो जाएं। महिला अपराध में सबसे आगे है जेहाद जिसमें अनेकों प्रकार के जेहाद होते हैं और हिंदू महिलाएं शिकार बनाई जाती हैं। ऐसा ही जेहाद है टेलर जेहाद, जिम जेहाद, पार्लर जेहाद जिनपर up में नकेल कसने का प्रयास किया गया है, लेकिन देश भर की माताओं - बहनों को इस विषय में गंभीर होकर उचित निर्णय लेना चाहिए।
UP में कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग द्वारा गंभीरता पूर्ण विचार कर महत्वपूर्ण आदेश दिया गया है जिसके तहत अब uP में महिलाओं माप कोई पुरुष टेलर नहीं ले पाएगा, साथ ही जिम में भी महिला ट्रेनर और ब्यूटीपार्लर में भी महिलाओं के मेकअप और ड्रेसअप के लिए महिला का होना अनिवार्य किया गया।


