📛 कांग्रेस ने दिवाली की फोटो रिलीज की है .......पहली बात की दिवाली पर नटराज की मूर्ति कौन पूजता है.... वो भी मोमबत्ती 🕯️जला कर... 🙄दूसरी बात की लक्ष्मी गणेश को छोड़कर वो भी दिवाली को नटराज स्वरूप की पूजा जब की आज नटराज या शिव जी का इस दिन से कोई लेना देना नहीं है ...
नटराज नृत्य स्वरूप और तांडव प्रदर्शित स्वरूप है इसका कार्तिक मास की अमावस्या से कही कोई लेना देना नहीं ...क्या कांग्रेस हिंदुओ की आंखों में धूल झोंकना चाहती है या हिंदुओं के त्यौहार पर कुछ न कुछ दिखावा कर वोट बैंक को संदेश दे रही है हम मुस्लिम लीग ☪️ ही है ...
वैसे हो सकता है धरती के एक मात्र जनेऊधारी दत्तात्रेय गोत्रिय कश्मीरी पंडितों दिवाली ऐसे ही मनाते हो ...एक बाबा जी से हमने पूछा की ऐसे भगवान नटराज की पूजा मोमबत्ती जला कर वो भी लक्ष्मी-गणेश वाले दीपावली के दिन पर कौन करता है❓ वे बोले वही जो सावन में मटन पकाते हैं हम फ़ोन 📱काट दिए