हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सीखू के लिए शिमला के एक फाइव स्टार होटल से चार समोसे और एक केक मंगाया गया लेकिन यह चार समोसे और यह केक गलती से उनके सुरक्षा स्टाफ को खाने को दे दिया गया । अब सुखविंदर सिंह सुख्खू इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने तुरंत इसकी सीआईडी जांच के आदेश दिए
और हिमाचल प्रदेश की 80 पुलिसकर्मियों की टीम चार समोसे सुखविंदर सिंह सीखू तक क्यों नहीं पहुंचे इसकी जांच में जुटी है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसे सजा दिया जाएगा। अब आप कल्पना करिए कि कांग्रेस जब किसी राज्य में सत्ता में होती है तब किस तरह शासन और प्रशासन व्यवस्था चलता है कैसे वह राज्य बर्बाद होता है
यहां गुजरात महाराष्ट्र तमिलनाडु उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान जैसे तमाम राज्य इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने में लगे हैं सभी राज्य चाह रहे हैं कि कैसे उनके यहां ज्यादा से ज्यादा कंपनी आए फैक्ट्री लगे विकास हो
लेकिन आज कांग्रेस के पास एक कर्नाटक है जहां का मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में अपने ही पुलिस के सामने रोज पेश होता है रोज थाना अदालत कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहा है
और दूसरा हिमाचल है जहां का मुख्यमंत्री चार समोसे और एक केक न मिलने पर पूरी सरकारी मशीनरी को उसके जांच में लगा दिया


