बजरंग दल देवास का ये पोस्टर देखकर अत्यंत हर्ष हुआ। अब ये अत्यंत आवश्यक है कि खुलकर हिंदुओं को समझाया जाए और हिंदू भी कुंभकर्णी नींद से जागकर सत्य को समझते हुए आगे बढ़े। हम सभी जानते है कि जेहादी / आतंकी ये सब क्या करते हैं लेकिन ये समझने में दिलाई करते हैं कि एक हमारे ही पैसों से पोषित होकर हमें हो शिकार बनाते हैं। बजरंग दल ने इस पोस्टर के माध्यम से महत्वपूर्ण संदेश दिया है इसे समझें और अधिक से अधिक फैलाएं
अपना त्योंहार , अपनों से व्यहवार। दीपावली की खरीदारी उससे जो हमारी खरीददारी से दीपावली मनाए , उससे नहीं जो हमारे पैसों से हमारे देश को जलाए, हमारी बहन बेटियों को फंसाए, हमारे त्योंहारों पर हमले करे। जिसे हमारे धर्म, त्यौहार, देवी देवताओं से कोई लेना देना नहीं बल्कि वो इन्हें हराम मनाते हैं तो उनसे व्यहवार रखना क्या पाप नहीं? विचार जरूर करें और इस पांच दिवसीय पर्व श्रृंखला पर जेहादियों / अधर्मियों के पूर्ण बहिष्कार का संकल्प लें ताकि हमारी पीढियां खुशियों से दीपावली मना सके