हिंदू त्योंहारों पर हंगामा करना , हिंदुओं की खुशियों को बर्बाद करना एक खास मानसिकता का स्वभाव बन चुका है । हिंदुओं के हर त्योंहारों और जेहादी हरकतें होना तय है लेकिन अब ये जेहादी हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और प्रशासन उन्हें रोकने में पूर्णतः असफल नजर आ रह है। हिंदुओं का खुद ही सतर्क हिना होगा और जेहादी हरकतों से बचाव का पूर्ण प्रबंध करना होगा।...👇मीरा रोड के बाद नवी मुंबई में कट्टरपंथियों की नफरत का मामला
क्या कट्टरपंथियों की इन हरकतों को देखकर भी हिंदू जागरूक नहीं होंगे? क्या वो इस समस्या को समझ इसमें समाधान पर विचार नही करेंगे? यदि अब भी जागरूक होकर, संगठित होकर इस जेहादी मानसिकता के विरुद्ध आवाज नहीं उठाई और इससे बचाव के प्रबंध नहीं किए तो आने वाले समय में जीवन का सारा सुख चैन खो बैठेंगे और आने वाली पीढ़ियों को एक नरकीय जीवन देकर जाओगे।
नवी मुंबई के तलोजा सेक्टर 9 स्थित पंचानंद सोसायटी में दिवाली की सजावटी लाइट्स को लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो समुदायों के निवासियों के बीच गरमागरम बहस होती दिखाई दे रही है. यह मामला तब सामने आया जब सोसायटी के कुछ मुस्लिमों ने दिवाली के मौके पर सोसायटी के सार्वजनिक क्षेत्रों में रोशनी करने पर आपत्ति जताई
मुस्लिम समुदाय के हैं चेयरमैन
नवी मुंबई के एक सोसायटी के चेयरमैन ने सोसायटी के लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने से रोक दिया है. यह चेयरमैन मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है. लोगों ने चेयरमैन पर महिलाओं के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया है.पूरा मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई का है. यहां के तलोजा स्थित पंचानंद सोसायटी में बीते सोमवार को चेयरमैन ने लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद हंगामा देखने को मिला. लोगों ने चेयरमैन पर लाइट लगाने पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जब पंचानंद सोसायटी के लोग दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर को अपने घरों के बाहर और इमारत पर लाइट लगा रहे थे, उस समय सोसायटी के चेयरमैन ने लाइट लगाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी और उसने लाइटिंग निकालकर फेंकने की धमकी भी दी. दोनों पक्षों के बीच लाइट लगाने को लेकर बहस होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से काफी सारे लोग इकट्ठे हो गए. जिसके बाद लाइटिंग नहीं करने के लिए सोसायटी के चेयरमैन और उसके साथियों ने लोगों से गाली गलौज की और लाइट उखाड़ फेंकने की बात भी कही.