दिल्ली में बड़ा जबरदस्त खेला हो गया है. आज आम आदमी पार्टी 𝐀𝐀𝐏 ने 𝐌𝐂𝐃 में अपना बहुमत खो दिया है.. आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में #शामिल हो गए हैं. दिल्ली 𝐌𝐂𝐃 की स्थायी समिति सीट पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज किया है. भाजपा के पास अब पैनल में 10 सदस्य हैं जबकि सत्तारूढ़ 𝐀𝐀𝐏 के पास केवल आठ सदस्य हैं।
अब से दिल्ली में 𝐀𝐀𝐏 पार्टी का मेयर, भाजपा (स्थायी समिति) की मंजूरी के बिना 5 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी नहीं दे सकते...
क्यों आपीयो लोकतंत्र खतरे में तो नहीं आया है या आ गया है और यदि आ गया है तो तुमने कांग्रेसी परिषदों को अपने अंदर कैसे लिया था उसे दिन क्यों नहीं आया था