झारखंड के गोड्डा में एक सरकारी स्कूल के अंदर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है। इस हरकत का आरोप स्कूल के ही सहायक अध्यापक अनवारुल होदा पर लगा है। बच्चियों के मुताबिक अनवारुल उनसे गंदी-गंदी बातें भी करता है। मामले की जानकारी होते ही गुरुवार (5 सितंबर 2024) को नाबालिग छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया। हंगामे के बाद सहायक टीचर का ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले में आगे की जाँच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में आने वाले विश्वासखानी पंचायत की है। यहाँ उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर में अनवारुल होदा सहायक टीचर के तौर पर तैनात था। यहाँ पढ़ने वाली कई नाबालिग छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों से टीचर अनवारुल की शिकायत की है। बच्चियों ने अपने घरों में बताया कि उनके मास्टर न सिर्फ उनको मोबाइल पर गंदी फ़िल्में दिखाते हैं बल्कि अश्लील बातें भी करते हैं।
छात्राओं की बात सुन कर उनके परिजन गुस्से में आ गए। गुरुवार को कई बच्चियों के परिजन स्कूल पहुँचे और हंगामा करने लगे। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालात को देखते हुए प्रिंसिपल ने नाराज परिजनों से बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अनवारुल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद नाराज परिजन घर लौट गए।
अभिभावकों ने साफ कहा था कि जब तक अनवारुल होदा स्कूल में रहेगा, तब वो अपनी बच्चियों को पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे। नाराज अभिभावकों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी इस विरोध में शामिल हुए थे। आखिरकार स्कूल प्रिंसिपल ने पूरे मामले की रिपोर्ट अधिकारीयों को भेज दी। इस रिपोर्ट पर DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) ने टीचर अनवारुल होदा फिलहाल दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया है। आरोपित के साथ स्कूल प्रिंसिपल से भी मामले में देरी के आरोप में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
परविंदर सिंह ठाकुर
ReplyDeleteYeh desh nai ek ashram hai,ayo sare Mujahideen yaha aur hum hinduyo ko maro,galat kaam karo,yehi sikhata musalmano ka deen unko
ReplyDelete