एक वायरस ना जाने कितने वर्षों से दिन पर दिन हमारे भारत के कोने-कोने गली शहर मोहल्ले में धड़ल्ले से सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड मूवी के जरिए दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है
लेकिन लोगों को क्या बहुत से लोगों के लिए यह उत्तम क्वालिटी का मनोरंजन बन गया है
यदि वरसों पहले ही इसका इलाज सफलता पूर्वक कर दिया गया होता तो आज हमारे भारत के हालात इतने ज्यादा गंभीर न दिखाई दे रहे होते
क्योंकि जिनका विरोध करना चाहिए था वहीं लोगों का सबसे प्रिय मनोरंजन बन गया है
और जो लोग सनातनी होकर नारियों को इस रूप में देखना चाहते हैं तो
थू है ऐसे नीच घटिया लोगों पर
पता नहीं ऐसे नीच घटिया लोग नवरात्र और दीपावली में दुर्गा लक्ष्मी जैसी पवित्र माता की पूजा कैसे करते हैं
कुछ नीच पाखंडी लोगों की पूजा तो उसी दिन खंडित हो जाती है
जिस दिन नारियों के ऐसे स्वरूप का विरोध करना तो दूर की बात इस स्वरूप को मनोरंजन की दृष्टि से देखकर अपने मन मस्तिष्क में नारियों के प्रति गंदी विचारधारा को उत्पन्न करके मानवता इंसानियत को कलंकित कर देते हैं😡
अब तो बहुत जगह देख रहे हैं की पत्नी नाच रही है और पति पास में खड़ा है और वह ठुमके लगा रही है दुनिया को दिखा रही है
बहुत जगह देख रहे हैं जहा भाई उसके पास खड़ा है वह नाच रही है और भाई उसकी हौसला-अफजाई कर रहा है
जो समाज ऐसा हो जाता है उसका पतन निश्चित है हिंदूऔ तुम्हारे पतन की शुरुआत हो चुकी है जिस दिन से बहन बेटियों ने सरेआम ढुंगे दिखने चालू कर दिए थे लोगों को
आखिर हासिल क्या कर लेते हैं यह लोग ज्यादा से ज्यादा अगर ज्यादा ही कोई हिट हो जाती है तो वह चंद्र रुपए कमा लेती है अपने शरीर को दिखाकर
आज यह शरीर दिखाकर रुपए कमाने चालू हुए हैं आने वाले समय में यही काम आगे बढ़कर शरीर बेचने पर चला जाएगा
अपने सामाजिक पतन होने को रोकिए
जो भी कट्टर हिंदू भाई बहन है वह ऐसी महिलाओं और लड़कियों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कीजिए
जब उनके फॉलोअर कम होंगे उनकी कमाई कम होगी हालांकि इन नाचने वालों में से हर किसी को कमाई नहीं होती है लेकिन फिर उनके देखा-देखी दूसरी भी कमाई करने के लिए लग जाती है ,धीरे-धीरे वह काम हो जाएगी अपने आप ही
आज ही कसम उठाइए कि जैसे ही आपको कोई रील दिखाई दे जिसने को आपने फॉलो कर रखा है उसको तुरंत अनफॉलो कीजिए