जब ये गाना आया था तो एक पोस्ट लिखी गई थी कि अब हर रील्स वाली नचनिया इसपर कूल्हे मटकायेगी।लेकिन ये बताना रह गया था कि ये नचनिया ऐसी बनती कैसे हैं?
दरअसल इस टाइप के टीचर और माँ बाप होते हैं जो अपनी बच्चियों को इस तरह का बनाते हैं और इन्हें अपनी बेटियों को ऐसा बनाने पर गर्व भी होता है।
शौहरत मिलनी चाहिए। नंगे हो भी गए तो क्या फर्क पड़ता है।ये इनकी मानसिकता होती है।
शर्म करो बे 🤦