भारतीय पर्वतारोही टीम द्वारा, अरुणाचल प्रदेश की एक चोटी का #नामकरण करने से चीन की पिछवाड़े पर आग लग गई है.
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले, दिरांग में स्थित National Institute of Mountaineering and Adventure Sports यानी 𝐍𝐈𝐌𝐀𝐒 के 15 लोगों की एक पर्वतारोही टीम ने पिछले शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में स्थित, एक पहाड की चोटी पर #चढ़ाई की, और उस पहाड़ की चोटी का नामकरण, 17वें शताब्दी के #छठे दलाई लामा, जिनका #जन्म तवांग में हुआ था, त्सांगयांग_ग्यात्सो_पीक किया है.
भारत की आंतरिक मामलों में, चाइना की इस तरह के Interference के बाद, अरुणाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री ने कहा है कि, यदि चीन इसतरह भारत की #आंतरिक मामलों में #हस्तक्षेप करता रहा तो, हमारे लिए तिब्बत की मामले खुले हुए हैं. उधर भारत की विदेश मंत्रालय ने कहा है के, चीन की ये एक पुरानी आदत है, जिसे हम ध्यान नहीं देते...
🇮🇳🇮🇳 जय भारत 🇮🇳🇮🇳