हरियाणा में चुनाव होने हैं और प्रचार भी शुरू है लेकिन कुछ बातें समझनी वोटर के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि ये बातें समझे बिना वोट देने से केवल राजनीतिक पार्टी का भविष्य सुनिश्चित नहीं होगा बल्कि वोटर और उनके अपनों का भी भविष्य सुनिश्चित होगा
ध्यान से देखें, समझें और शेयर करें
गुरुग्राम में नवीन गोयल ही जीतेगा....ये निर्दलीय हैं , लेकिन पहले बीजेपी में थे और बाद में भी रहेंगे....यही गुरुग्राम और आस पास का विकास कर सकते हैं....बीजेपी ने आस पास सब डुबो दिया , निगम कंगाल कर दिया....हम भी बीजेपी के कट्टर समर्थक है....लेकिन अब नवीन गोयल ही बचा सकते हैं गुरुग्राम को और आस पास को और BJP को भी 🙏😊
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteगुरुग्राम में नवीन गोयल ही जीतेगा....ये निर्दलीय हैं , लेकिन पहले बीजेपी में थे और बाद में भी रहेंगे....यही गुरुग्राम और आस पास का विकास कर सकते हैं....बीजेपी ने आस पास सब डुबो दिया , निगम कंगाल कर दिया....हम भी बीजेपी के कट्टर समर्थक है....लेकिन अब नवीन गोयल ही गुरुग्राम को और आस पास को और BJP को भी बचा सकते हैं 🙏😊
ReplyDeleteबीजेपी के मौसमी नेता केवल 3-4 या 6 महीने पहले काम करते हैं....लेकिन नवीन भाई लगातार 5 सालों से भी ऊपर काम कर रहे हैं और बीजेपी की इज्जत बचायी
लेकिन बीजेपी ने मोनोपली दिखाते हुए किसी और को टिकट दे दी जो बिलकुल अन्याय है....हम अन्याय नहीं सहेंगे और गुरुग्राम को बिल्कुल गर्त में नहीं जाने देंगे
*इसलिए सभी मित्र गुरुग्राम के अपने सभी कांटेक्ट को नवीन गोयल जी को सपोर्ट करने को कहो*
*ॐ🚩🇮🇳जय अखंड हिन्दू राष्ट्र भारत जय सियाराम जय वीर बजरंगी हर हर महादेव जय श्री परशुराम ॐ🚩*