तेलंगाना से ऐसी खबर सुनकर आप दंग रह जाएंगे। हम पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि इस्लामिक मुल्कों की बात करते हैं लेकिन ऐसी खबर तो आज तक वहां से भी नहीं आई होगी। जन्माष्टमी का दिन जब पूरा हिंदू समाज आराध्य देव प्रभु श्री कृष्ण का जन्म दिवस मना रहा था तब तेलंगाना के रक्षा पुरम में हिंदुओं के 16 मंदिरों को तोड़ा गया । पुलिस स्टेशन 10 mtr दूरी पर 4 कैमरे लगे है लेकिन MIM के गुंडों ने आकर मातारानी दुर्गा का सर उड़ा दिया...👇वीडियो
कैसे हुई उनकी इतनी हिम्मत क्या बिना राजनीतिक समर्थन के इतनी हिम्मत कोई दिखा सकता है? हिंदुओं के देश में ही हिंदुओं के साथ इतना अत्याचार होता है लेकिन धूर्त लोगों को मुसलमान खतरे में नजर आते हैं। कहां है सरकार ,प्रशासन और कानून ... क्या हिंदुओं के प्रति इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं? या हिंदुओं का सहिष्णू होना उनके लिए श्राप बन गया है? यादि हमारा सहिषणु होना हमारे धर्म हमारे परिवार , हमारे अस्तित्व के लिए खतरा बनता है तो विचार तो करना ही होगा...