नूपुर शर्मा Opindia ने जो बातें कही वो विपक्षी और विधर्मी तो एक कान से सुनकर दुसरे से निकाल देंगे लेकिन हिंदू इन बातों को सुने, दिमाग में रखकर इनपर चिंतन, मनन करे और भविष्य के लिए गंभीर होकर सोचे
आज बांग्लादेश के हिंदुओं पर विश्व मौन है और दुष्ट जेहादी हैवानों को जस्टिफाई करने का या बचाने का प्रयास कुछ पैदायशी दलाल कर रहे हैं और बांग्लादेश जैसी स्थिति भी ये भारत मे करना चाहते हैं, और केवल चाहते नहीं अपितु कार्यरत भी हैं।
सोचिए यदि ये सफल हुए तो क्या??? क्या पुलिस, प्रशासन, सरकार, सेना के भरोसे आप बच जाएंगे? क्या हमें अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए तैयारी नहीं करनी चाहिए? क्या सहिष्णुता और अहिंसा परमो धर्म का मतलब ये है की हम असुरों के शिकार बनें और अपनी बहन बेटियां उन्हें नोचने के लिए भेंट दे दें..
उठो, जागो और संगठित हो जाओ, आत्मरक्षा की तैयारी करो अन्यथा जो भी उसका दोष किसी अन्य को या ईश्वर को मत देना.. क्योंकि दोषी आप स्वयं होंगे....