हिंदू धर्म और देवी देवताओं पर विधर्मियों द्वारा टिप्पणी तो बेरोक टोक ही जाती है, लेकिन वास्तव में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा विध्वंस तो खुद हिंदू ही.... 👇 इस वीडियो को देखकर थोड़ा बहुत आप समझ ही जाएंगे, बाकी यह एक छोटा सा अंश है कि हिंदू खुद अपने धर्म के लिए विध्वंशकारी हैं।
केवल ऐसे गाने बनाने वाले ही दोषी नहीं है , बल्कि ऐसे गानोंको देखकर मजे लेने वाले या ऐसे गानों को देखकर इग्नोर करने वाले भी दोषी है... जहां भी ऐसी अश्लीलता दिखाओ दे एक सच्चा सनातनी अवश्य विरोध में खड़ा होगा, बाकी "नल्लों" की तो हम बात ही नहीं करते