फरीदाबाद के एक अनाथालय जो ईसाइयों द्वारा संचालित है से अनाथ बच्चियों के साथ गंदे काम की खबर आ रही है, आरोपी कोई और नहीं अपितु 2 पादरी और एक महिला केयर टेकर है। ध्यान देने वाली बात ये हैं की ये खबर अधिकतर मीडिया ने तो कवर भी नहीं की है क्योंकि अपराधी पादरी और सिस्टर हैं। वही यदि किसी हिंदू पर झूंठा आरोप भी लग जाए तो भी मीडिया उसपर कितने डिबेट, अर्यिकल, ट्वीट आदि करती है ये दो सब जानते ही हैं। मिशनरियों और जेहादियों के अपराधों में मीडिया भी मिली होती है।
फरीदाबाद के चांदपुर में एक अनाथालय में रह रही बच्चियों के साथ दुष्कर्म को लेकर दो पादरियों , एक महिला केयरटेकर और अनाथालय चलने वाली समिति पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अनाथालय में लगभग 30 बच्चियों रहती है और CWC को शिकायत मिली थी की बच्चियों के साथ शोषण होता है मारपीट होती है और खाने पीने का भी ध्यान नहीं दिया जाता इसके बाद उन्होंने इसकी जांच की और पुलिस को जानकारी दी। भारत में मिशनरयो द्वारा अनेकों अनाथालय चलाए जाते हैं और पहले भी कई बार ईसाइयों द्वारा संचालित अनाथालयों से ऐसी ख़बरें मिली है।
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट