बांग्लादेश में क्या हो रहा है इस पर तो सबकी नजर है ट्रेंड भी चलाए जा रहे हैं और बहुत से लोग अब विरोध में भी खड़े हो गए लेकिन भारत के ही एक राज्य पश्चिम बंगाल से जो खबर आ रही है उसका क्या? क्या जय श्री राम बोलने वालों के साथ अब ऐसा किया जाएगा..?
Opindia की खबर के अनुशार "‘सलाम वालेकुम’ के जवाब में ‘जय श्रीराम’ कहने पर हिंदू परिवार को पीटा गया। पीड़ित हिंदू परिवार का दावा है के - घर में 150-200 रोहिंग्या घुस गए थे और , तोड़फोड़ की। Video 👇
।
opindia_in पश्चिम बंगाल में एक हिंदू परिवार पर हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि ये हमला निमता पाइकपारा में हुआ। हमले के दौरान रोहिंग्याओं की भीड़ ने घर में घुस देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ी। साथ ही उस घर के व्यक्ति को भी मारा जिससे उनका विवाद हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल ईकाई ने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर की है। ये वीडियो उसी घर की हैं जहाँ पर हमला हुआ। वीडियो में पीड़ित पक्ष अपना दर्द साझा करता दिख रहा है।
वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा बंगाल ने लिखा, निमता पाइकपारा के वार्ड 5 के निवासी बिस्वजीत मंडल के घर में 150-200 रोहिंग्याओं ने घुसकर तोड़फोड़ की, उनका सामान तोड़ दिया और उनकी मूर्तियाँ तोड़ दीं।"
भाजपा बंगाल ने पूछा, "उनका (बिस्वजीत मंडल) अपराध क्या था? सिर्फ ये कि जब एक मुस्लिम व्यक्ति ने उन्हें "सलालम वालेकुम" कहकर अभिवादन किया, तो उन्होंने 'जय श्री राम' कहकर जवाब दिया। तभी जिहादियों द्वारा समर्थित इन रोहिंग्याओं ने उन पर हमला कर दिया।"