ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन लोग इसके केवल शब्दों पर ध्यान दे रहे हैं, जबकि इसके फेशियल एक्सप्रेशन यानी चेहरे के हाव भाव भी गौर से देखने चाहिए। इसके हाव भाव इसके शब्दों से कहीं ज्यादा खतरनाक है । ये भले ही बीच बीच में जनता का नाम ले रहा है लेकिन वास्तव में नाराज इनके आका हैं और उनके इशारों पर ये भारत देश को बांग्लादेश बनाना चाहते है। इनसे देश की राष्ट्रप्रेमी जनता को केवल सावधान नहीं रहना अपितु इनका विरोध भी खुलकर करना होगा...
ये सब बातें सुनने के बाद भी यदि किसी को लगता है की ये अरब पति आदमी जो देश को बांग्लादेश बनाने की चाहत रखता है वो किसान है तो आप अंधेरे में हैं, आप मूर्ख हैं। देश के विरुद्ध जब षड्यंत्र हो तो षड्यंत्र कारियो से निपटना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं अपितु देश की राष्ट्रप्रेमी जनता का भी कर्तव्य है की वो षडयत्रों से खुद भी सावधान रहे और अपनों को भी सावधान करे