पिछले कुछ दिनों से लगातार यह रेल हादसों में बढ़ोतरी हो रही और हर बार कहीं ना कहीं एक षड्यंत्र की आशंका होती है। कई मामले ऐसे भी सामने आए जहां सूझबूझ या ये कहीं नसीब से रेल हादसे टले और पाया गया की रेललाइन से छेड़छाड़ हुई है। ऐसे में सवाल उठता है की ये सब क्या साधारण घटना है या कोई षड्यंत्र?
राजनीति की बात करें तो रेल हादसों के बाद विपक्ष को जनता की चिंता कम होती है लेकिन वह सरकार को घेरने में जुट जाती है जिससे कुछ लोगों का संदेह तो उन पर भी जाता है। उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया जहां एक मुस्लिम व्यक्ति रेल की पटरी पर सिलेंडर या साइकिल जैसी चीज रखकर कथित रूप से एक्सपेरिमेंट करता है, कोई भी व्यक्ति समझ सकता है कि रेल पुत्री से ऐसा एक्सपेरिमेंट कितना घातक हो सकता है। बाकी इस जेहादी मानसिकता के मंसूबे किसी से छुपे नहीं हैं।
बीते कुछ दिनों में देश में रेल हादसों में बढ़ोतरी आई है। इन रेल हादसों के पीछे के कारण जाँच के बाद स्पष्ट होंगे लेकिन ट्रेनों को खतरे में डालने के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। गुलजार शेख नाम का एक शख्स ‘एक्सपेरिमेंट’ के नाम पर ट्रेन की पटरियों पर सिलेंडर और साइकिल जैसी चीजें रख रहा है।
गुलजार शेख यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए लगातार वन्दे भारत जैसी ट्रेनों के आगे भी ऐसे सामान रख रहा है, जिससे रेल यात्रियों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। उसके रेल पटरी पर साइकिल, सिलेंडर, मोटर और ऐसी ही केई वस्तुएँ रखते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
गुलजार शेख ने यूट्यूब पर खुद को ‘हैकर’ और ‘एक्सपेरिमेंट’ करने वाला बता रखा है। उसका यूट्यूब पर गुलजार इंडियन हैकर नाम से चैनल है, इस पर 2.35 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह इसी पर वीडियो डालने के लिए ट्रेनों के आगे सामान रखता है और फिर उनसे सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरता है।
गुलजार शेख की ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह ट्रेन आने के पहले पटरी के बीचोंबीच एक बड़ी साइकिल डाल देता है। जब ट्रेन पूरी गुजर जाती है तो वह साइकिल दिखाता है। हालाँकि, इस मामले में कोई टक्कर नहीं हुई लेकिन यदि ऐसा होता तो ट्रेन सवार यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था।
ऐसी ही एक और वीडियो में और ट्रेन की पटरी पर गैस सिलेंडर रखते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में वह लोहे का मोटर पटरियों पर रखता है। एक और वीडियो में वह पटरी पर बाल्टी रखता है। इन सब वीडियो के बाद वह दिखाता है कि क्या नुकसान उस वस्तु को हुआ है।
उसके कुछ वीडियो काफी वायरल हुए हैं। अब उसके खिलाफ एक्शन की माँग हो रही है। उसके अधिकांश वीडियो प्रयागराज जिले के लालगोपालगंज इलाके के हैं। एक्स (पहले ट्विटर) पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से लेकर तमाम लोगो उसके खिलाफ रेलवे और पुलिस से कार्रवाई करने को कह रहे हैं।