देश में देश को तोड़ने की इच्छा रखने वाले लोग अलग अलग मांग रख रहे हैं, जैसे खालिस्तानी आतंकियों को खालिस्तान चाहिए, कोई राज्य में विदेश सचिव नियुक्त कर रहा है तो कोई भील प्रदेश मांगकर देश को तोड़ना चाह रहे हैं। इसमें खास ध्यान देने वाली बात ये हैं की खालिस्तान का भी मजहबी लोग समर्थन करते हैं तो भील प्रदेश का भी... सोचिए क्यों..?
यह समर्थन इसलिए करते हैं क्योंकि अगर खालीस्थान अलग हो जाता है भील प्रदेश अलग हो जाता है और साउथ इंडिया के भी एक दो राज्य अलग हो जाते हैं तो भारत खंड-खंड में बट जाएगा और फिर जेहादियों के लिए आसान होगा टुकड़ों में टूटे हुए भारत पर कब्जा करना। इनका लक्ष्य क्लियर है और यह किसी को नहीं छोड़ेंगे चाहे आज आप खाली स्थान मांग रहे हैं या भील प्रदेश अंत में यह जिहादी आप सबको निपटाकर गजवा ए हिंद कर ही लेंगे।