समाज में अपराध तभी बढ़ाते हैं जब समाज सोया होता है जब समाज अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन ठीक से नहीं करता इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे तीन छोटी-छोटी स्कूल जाने वाली बच्चियों 15 से 17 आवारा लड़कों के साथ एक पार्क में घूम रही है।क्या इन बच्चियों के माता-पिता या भाई की कोई जिम्मेदारी नहीं?? आज के समय पर स्कूल और कॉलेज के नाम पर बच्चे क्या करते हैं यह बताने की आवश्यकता नहीं लेकिन यह कमजोरी माता-पिता ,भाई और समाज की भी है जो सब जानते हुए भी अनजान बन बैठा है।
केवल अच्छी स्कूल या कॉलेज में दाखिल करवा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती अभिभावकों को देखना चाहिए कि उनके बच्चे किसी गलत संगत में तो नहीं पड़ रहे? साथी पूरे समाज की भी है जिम्मेदारी है कि यदि स्कूल कॉलेज के बच्चे इस प्रकार स्कूल या कॉलेज ना जाकर कहीं और जा रही है तो उन बच्चों को टोका जाए भले ही वह बच्चे किसी के भी हो। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदू समाज के लोग ऐसा नहीं करते इसलिए हिंदू बच्चे लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिस प्रकार इस वीडियो में इस भाई ने किया वैसा ही हिंदू समाज के हर व्यक्ति को करना चाहिए..।बहन बेटियों के साथ बढ़ते अपराधों का एक मुख्य कारण
August 25, 2024
1
Do fast and needfull 100 %government is right
ReplyDelete