जिस दिन भाजपा के सभी नेता यह सत्य स्वीकारोक्ति और सत्य व्यवहार करने लगेगा, उस दिन पूरा हिन्दू समाज सत्य की ओर अर्थात सत्य सनातन धर्म की ओर लौटने लगेगा,संगठित हो जायेगा। गिरिराज सिंह ने कहा की वो मुसलमानों के लिए काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया। इस बयान का विरोधी विरोध करेंगे लेकिन हिंदुओं को उनसे अधिक शक्ति के साथ समर्थन करना चाहिए
याद रखिये- "धर्म मे मात्र एक पक्ष होता है सत्य या न्याय।"दूसरा पक्ष होता ही नहीं। 🕉️🕉️🕉️
दूसरे पक्ष मे मात्र असत्य ,अन्याय और विधर्म ही रह पाता है ,जिसकी हार स्वयं सिद्ध है।
🙏🚩🔥🕉️🍁🕉️🔥🚩🙏