विपक्षी Eco system का अब बस एक ही काम हर हाल में मोदी को बदनाम करना , देश को बरगलाना, जनता को गुमराह करना। ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में भरूच में किया। भरूच का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे मोदी के विरुद्ध इस कांग्रेसी ecosyatem ने यूज किया और देश को गुमराह किया।
भरूच में वेकेंसी थी एक केमिकल कंपनी का लेकिन इको सिस्टम ने इस होटल का इंटरव्यू बताया। सभी आवेदक अनुभवी थे कहीं ना कहीं। पहले ही जॉब कर रहे थे लेकिन इकोसिस्टम्म ने ऐसा माहौल बनाया मानो सब बेरोजगार है।
गंभीर चिंता का विषय यह है कि बार-बार यह इकोसिस्टम अपनी गंदगी का प्रदर्शन कर रहा है उसके बाद भी कुछ लोग इनका साथ दे रहे हैं इन पर भरोसा कर रहे हैं आखिर वह कितने "समझदार" हैं यह कितने "मूर्ख" या कहीं बिकाऊ तो नहीं?