सबका साथ सबका विकास ... ये नारा हमने खूब सुना और केवल नारा नही रहा अपितु माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने 10 वर्षों तक जय मंत्र के अनुरूप कार्य भी किया लेकिन उन्हें इसके बदले क्या मिला ये तो सब समझ ही रहे हैं। खैर अब भाजपा के नेताओं के मुख से को सुनने मिल रहा है जो एक जागरूक हिंदू लंबे समय से सुनना चाहता था 👇 पहले गिरिराज सिंह और अब 👇
बंगाल के भाजपा नेता सुरेंद्र अधिकारी है और देखिए क्या बोल रहे हैं यह खुद बोल रहे हैं कि सबका साथ सबका विकास बंद करो और कहो जो हमारे साथ हम उनके साथ। यही बात यदि भाजपा ने 5 वर्ष पहले समझ ली होती तो यकीनन 400 पर का लक्ष्य खेल खेल में प्राप्त हो जाता। लेकिन वो क्या है ना जबतक फटके नहीं पड़ते तब तक लोग सुधरते नहीं ये कलयुगी गुण है... अब बीजेपी को भी जोरदार फटका लगा और अब अकल ठिकाने आती नजर आ रही है... खैर "देर आए दुरुस्त आए" बस अब भटकना नहीं...