हिंदू हृदय सम्राट और लूंगी वाला... इन शब्दों से इनके दर्द को समझा जा सकता है। लेकिन यहां बात इनके दर्द की नहीं अपितु हिंदुओं की समझदारी की है। जैसा की इसने कहा 1000 साल तक ये वापस नहीं आ पाएंगे... वो बिलकुल सच है। यादि इस बार थोड़ी सी चूक और हो जाति तो हिंदुओं जो परिणाम आता वो कितना खतरनाक होता वो तुम सोच भी नहीं सकते।
जातियों में बटे हुए हिंदुओं, पार्टियों में बंटे हुए हिंदुओं और लालच के कारण अपना वोट किसी भी ऐरे गैर को दे देने वाले हिंदुओं ध्यान रखना आपकी गलती आपकी आने वाली पीढियां के लिए कितने भयानक परिणाम लेकर आ सकती है और उसका जिम्मेदार कोई और नहीं खुद आप ही होंगे। इसलिए संभल जाओ, सुधार जाओ एक हो जाओ और धर्म द्रोही मानसिकता को मिट्टी में मिला दो..वर्ना वो तुम्हें मिट्टी में मिला देंगे...