ये हैं रफीक खान का विकास, पिछले कार्यकाल में गोविंद देवजी के अलावा अन्य मंदिरों के दान को मस्जिदों और दरगाह पर बिना किसी कानून के दे दिया गया। हम सरकार से मांग करते हैं की दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके, ब्याज समेत वसूली हो इन संस्थाओं से।
ऐसे और ना जाने देश भर में कहां कहां हिंदुओं के साथ किस किस प्रकार से धोखा हो रहा होगा। मंदिरों को सरकार ने अपने कब्जे में कर रखा है और हिंदुओं का चढ़ाया हुवा धन, मजहब पर खर्च कर दिया जाता है, जबकि उनके मजहबी ठिकाने सरकारी पकड़ से बाहर हैं।
इन कांग्रेसियों को इनकी सरकार की करतूत इनके साथ आम जनता को बताई जाए की किस तरह कांग्रेस हिंदुओ से अन्याय करती हैं और हिंदुओ को जाति आरक्षण में बांट देती हैं।