केवल आम मुसलमान नहीं अपितु बीजेपी के जो खुद के अपॉइंटेड मुसलमान थे चाहे वह बूथ पर हो चाहे उनको और किसी जगह पर भाजपा ने अप्वॉइंट किए हो उन्होंने भी क्या किया, यह भी मौलाना ने साफ-साफ शब्दों में बताया है। इसे साफ शब्दों में आप पीठ में खंजर घोंपना बोल सकते हैं। काश बीजेपी अब इस बात को मान ले और इस मानसिकता की चरण-चाटुकारिता करना छोड़ दे। अपने असल वोटर को खुश करने का प्रयास करें उन्हें संतुष्ट रखें और उनके अनुसार काम करें जिससे देश भी सही दिशा में जाए और आगे वापस उन्हें काम करने का अवसर मिल सके।
मोदी और मुसलमान... मौलाना ने पोल खोलकर रख दी.. बिल्कुल सटीक बातें !
July 13, 2024
0
चुनाव परिणाम के बाद का ये एक वीडियो जिसे वास्तव में खूब वायरल होना चाहिये था लेकिन इसमें कुछ ऐसी सच्चाई है जो जनता तक ना पहुंचे ऐसा शाक्तिशाली लोग चाहते हैं इसलिये अधिकतर लोगों तक ये बातें पहुंची ही नहीं... मौलाना ने साफ साफ बताया कि कैसे मुसलमानों ने BJP का केवल फायदा उठाया और यूज करके फेंक दिया... वैसे ये बातें BJP के लिए समझनी अधिक आवश्यक है पर हिन्दू भी समझ लें तो बुरी बात नहीं ! 👇क्लिक कर समय निकालकर पूरा वीडियो अवश्य ही देखे