लोकसभा चुनाव के 7 वें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान होने की सूचना है, सबसे आगे है हिमाचल प्रदेश जहां 14% मदतान हुए आज सबसे पीछे छूट रहा है उड़ीसा जहां केवल 7.69% वोट पड़े। सभी देशवासियों को जहां भी मतदान है वहां जाकर आज मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि मतदान ही है जो हमारे देश का भविष्य गढ़ सकता है... और एक खास बात भी ध्यान दें👇
जैसा को माहौल बनाया जा रहा है, जैसा की विपक्षियों द्वारा मैच फिक्सिंग, देश में आग लग जाएगी, हिंदुस्तान नहीं रहेगा कहा जा रहा है इसे देखते हुए देश के प्रशासन को तो सतर्क होना ही चाहिए साथ ही देश को जनता को भी सतर्क रहते हुए सुरक्षा प्रबंधों पर ध्यान देना चाहिए। काउंटिंग के दिन विपक्षी शांत नहीं रहेंगे क्यों की ये अपनी हार साफ साफ देख चुके हैं तो हंगामा तो जरूर होगा और सरकार इस हंगामे पर कंट्रोल करने का प्रयास भी करेगी लेकिन जनता को अपनी सुरक्षा का गंभीरता से ध्यान रखना होगा...