कौन हैं तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार? जिस पर नीट पेपर लीक कांड करने और लाखों बच्चों के भविष्य से खेलने के संगीन आरोप लगे हैं। सोचिए यदि इंडी गठबंधन की सरकार बनती तो क्या बात खुलती..?
प्रीतम कुमार (52 साल) बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। अगस्त 2022 में उन्हें नई पदस्थापना मिली और तेजस्वी यादव का निजी सचिव (सरकारी) बनाया गया. प्रीतम के पिता का नाम सुभाष चंद्र निराला है वे बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं।
दरअसल, प्रीतम और NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड सिकंदर प्रसाद यादवेंदु आपस में रिश्तेदार हैं। यादवेंदु ने कमरा बुक करवाने में प्रीतम से मदद मांगी थी यादवेंदु ने इसी गेस्ट हाउस में अपने भतीजे अनुराग यादव समेत तीन अन्य परीक्षार्थियों को ठहराया था। गेस्ट हाउस की बुकिंग के कच्चे बिल और रजिस्टर में एंट्री मिली है। यह गेस्ट हाउस पटना चिड़ियाघर और पटना हवाई अड्डे के पास स्थित है और NHAI के गुलजारबाग डिवीजन का है।
Opindia की रिपोर्ट