लोग शिकायत कर रहे हैं कि EVM पर झूठ फैलाने वालों पर भाजपा हर राज्य में FIR क्यों नही कर रही, ऐसा ही अन्य झूठ पर क्यों नही कर रही? और ये लोग सही भी कह रहे हैं।
हालांकि EC ने उस अखबार पर एक्शन लिया है जो भी पर्याप्त नही क्योंकि एक्शन ऐसा हो कि अखबार ही बिक जाए फिर भले ही उसने कोने में खबर छाप माफी मांग ली।
लेकिन हमारी समस्या कुछ और है।
वो सुप्रीम कोर्ट किधर है जो बात बात पर सुओ मोटो ले लेता है। 41 बार सुप्रीम कोर्ट में धज्जियां उड़वाने के बाद भी जब ये लोग सुप्रीम कोर्ट की ही धज्जियां उड़ा रहे तो ये चुप क्यों है?
और ध्यान दें ये उसी पार्टी का राहुल है जिस पार्टी के राज्यों में राइट विंग के लोगों पर FIR कर दी जाती हैं "फर्जी खबरों" के आरोप में.. ताजा मामला है #AjeetBharati का