सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुशार Election Commission of India ने चुनाव के बाद किसी भी #हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय बलों को वोटों की गिनती के बाद ओर 15 दिनों के लिए पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तैनात रहने का #आदेश दिया है. इस आदेश को एक महिने और बढाया भी जा सकता है. पं बंगाल में ECI ने पिछले विधानसभा चुनावों की #कड़वी अनुभवों से #सीखते हुए यह फैसला लिया है. अभी तो शिकंजा कसने की शुरूआत है बंगाल की उस डिक्टेटर पर. अगले 2 या 3 महिनों के अंदर कुछ भी हो सकता है...
बंगाल में तानाशाही के अंत की शुरुआत हो चुकी है। वैसे बात केवल बंगाल की नहीं हम तो लंबे समय से कहते आ रहे है की चुनाव परिणाम के दिन और उसके बाद भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि विपक्ष ने कई संकेत दिए है जो गंभीर हैं। इसलिए देशवासियों से यही निवेदन है की सतर्क रहें, सुरक्षित रहें