🚩 राजा सुहेलदेव ने आज ही ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन महमूद गजनवी के भतीजे सालार मसूद गाजी का वध करके बहराइच का युद्ध जीता था। इस वीर से हिन्दुओं को ढ़ेरों सबक सीखने योग्य है।
🚩 महाराजा सुहेलदेव को इतिहास में वो स्थान नहीं मिला जिसके वो हकदार, अब मोदी सरकार ने इन्हें इनके अधिकार का सम्मान क्या देना चाहा राजनीतिक खेमों में तबाही मचा गयी है।
🚩 महाराजा सुहेलदेव जी के बारे में अवश्य पढ़ें
🔶 भारतीय स्वाभिमान, संस्कृति और शाश्वत सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान शासक, 'धर्म व राष्ट्र रक्षक' महाराजा सुहेलदेव जी की विजय दिवस पर कोटि-कोटि नमन 🙏
🔶 11वीं सदी में महमूद गजनवी का सेनापति व भांजा सैय्यद सालार मसूद मुल्तान, दिल्ली और मेरठ को रौंदता हुआ पूर्वी उत्तरप्रदेश के बहराइच पहुँचा।
🔶 जहाँ उसकी भिड़त महादेव के भक्त व सूर्य के उपासक राजा सुहेलदेव से हुई, जिन्होंने सैय्यद सालार मसूद को मौत के घाट उतारा, इस प्रकार सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण का बदला भी लिया गया, इस जिहादी की कब्र आज यूपी के बहराइच में बनी हुई है जिसे फिरोज़ शाह तुगलक ने बनवाया था। इस जिहादी की मृत्यु के बाद 200 वर्षो तक किसी इस्लामिक आक्रांता ने भारत की ओर देखने का साहस नहीं किया। दुःख की बात यह है कि जिन हजारों हिन्दुओं को मारने के कारण इस जिहादी को गाज़ी की उपाधि दी गई, उसी गाज़ी मियां की दरगाह पर बहुत से मूर्ख हिन्दू अपना माथा फोड़ने जाते है।
🔶 जिन शूरवीरों को 70 वर्षो से भुलाया गया अब वहाँ योगी सरकार एक बड़ा कार्यक्रम कर पीएम मोदी द्वारा बहराइच में राजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक का आवरण करवाया गया।
🔶 महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम और संघर्ष हमें धर्म व राष्ट्र आराधना के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️

