मोदी ने 370 हटाने की, CAA लगाने की, राम मंदिर बनवाने की गारंटी दी थी पूरी हुई न... दूसरी तरफ केजरीवाल ने तो सुना है बच्चों की कसम खाकर राजनीति न करने की बात कही थी.. लेकिन क्या हुवा सबको पता है। अब जनता ही निर्णय करे की वो समझदार हैं या मूर्ख... वो किसकी गारंटी को सही मानेंगे और किसकी को महाझूंठ
जिसकी खुदकी नहीं गारंटी अब वो भी गारंटी दे रहे हैं...क्या जनता को मूर्ख समझते हैं?
May 13, 2024
0
मोदी की गारंटी तो सबने सुनी ही होगी और गारंटी का अर्थ भी समझते होंगे लेकिन अब एक और गारंटी सामने आ रही है "केजरीवाल को गारंटी" वही केजरीवाल जो बस कुछ ही दिनों के लिए सुप्रीम कोर्ट की विशेष दया प्राप्त कर चुनाव प्रचार हेतु बाहर आए हैं, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। अब सोचिए वो भी गारंटी दे रहा है जिसकी खुदकी गारंटी नहीं की वो 1 जून के बाद अंदर होगा या बाहर, CM रहेगा भी या नहीं...सुनिए इसपर अजीत भाई का क्या कहना है