चुनाव की छुट्टी को मौज मस्ती की छुट्टी ना मानें अन्यथा इसकी बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। पहले चरण के चुनाव के कम प्रतिशत ने चिंता खड़ी की है अब उस चिंता को दूर करने के लिए ने सभी चरणों में बढ़ चढ़कर मतदान करना है। यादि मतदान के अपने कर्तव्य को ढंग से निभाएंगे तो देश सुरक्षित रहेगा, आगे बढ़ेगा और देश सुरक्षित रहेगा तभी हम और हमारी पीढियां सुरक्षित होंगी।
चुनाव हमारे देश की दशा और दिशा सुनिश्चित करता है, चुनाव हमारी पीढ़ियों का भविष्य सुनिश्चित करता है इसलिए चुनाव के दिन छुट्टी मनाने की गलती ना करें, आलस ना दिखाएं और वोट देकर देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करें।