The Kerala story जेहाद की घटिया सच्चाई उजागर करती बेहतरीन फिल्म जिसे कुछ लोग प्रोपोगेंडा फिल्म बोलकर विरोध करते है, सिनेमा में धूम मचाने के बाद अब DD national पर 05 अप्रैल 2024 रात्रि 08 बजे आ रही है जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। आइए ऐसी फिल्मों का समर्थन कर अपनी बहन बेटियों को सच से अवगत करवा उनकी रक्षा का एक छोटा सा प्रयास करें
इस सूचना को अधिक से अधिक वायरल करें ताकि जिन्होंने अब तक ये फिल्म नहीं देखी वो भी इस फिल्म को देख एक जेहाद नेक्सक्स की सच्चाई को पहचान सकें। हो सकता है इसे देखने के बाद अनेकों हिंदू बच्चियां सतर्क हो जाए और इस जेहाद नेक्सस का शिकार होने से बच सकें
‘द केरल स्टोरी’
◆ 5 अप्रैल, 2024 को रात्रि 8 बजे दूरदर्शन ‘द केरल स्टोरी’ प्रसारित करने जा रहा है।
◆ दूरदर्शन पर प्रसारण से पहले ही वामपंथी-कॉन्ग्रेसी एक सुर में इसका विरोध करने लगे हैं।
◆ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी प्रसारण को लेकर खफा हैं। उन्होंने दूरदर्शन के निर्णय की निंदा की है।
◆ कॉन्ग्रेस नेता वीडी सतीशन ने भी इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
◆ 2023 में आई यह फिल्म केरल में लव जिहाद और इस्लामी आतंकी संगठन ISIS के प्रसार को लेकर बात करती है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ”दूरदर्शन द्वारा ध्रुवीकरण और भड़काऊ फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का प्रसारण अत्यंत निंदनीय है। राष्ट्रीय न्यूज चैनल को BJP-RSS की प्रचार मशीन ना बन कर इस फिल्म की स्क्रीनिंग से पीछे हटना चाहिए। यह आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने का प्रयास होगी। नफरत फ़ैलाने के ऐसे घृणित प्रयासों के विरोध में केरल मजबूती से खड़ा रहेगा।”