⚡आपलोगों को शर्म नहीं आती❗
हमेशा EVM पर सवाल उठाते हो, जब जीत जाते हो तो चुप हो जाते हो।: सुप्रीम कोर्ट 🚨
EVM को सुप्रीम कोर्ट ने दी क्लीन चिट !नहीं लौटेगा बैलेट पेपर, मतदान EVM मशीन से ही होगा।EVM-VVPAT का 100 फीसदी मिलान नहीं किया जाएगा। 45 दिनों तक VVPAT की पर्ची सुरक्षित रहेगी।ये पर्चियां उम्मीदवारों के हस्ताक्षर के साथ सुरक्षित रहेगी।
ADR (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी। अब देखना ये है की चुनाव के बाद ये विपक्षी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं या अपमान.. वैसे मन ही मन तो ये सुप्रीम कोर्ट को भी भाजपा का एजेंट डिक्लेयर कर ही चुके होंगे